Newsगर्भवती मुस्कान के बच्चे का पिता कौन? जेल में पल रहे अरमान और DNA टेस्ट की मांग
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी, जो फिलहाल चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद है, साढ़े 6 महीने की गर्भवती है। हाल ही में कोर्ट में पेशी के दौरान मुस्कान ने एक बड़ा बयान दिया, "श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं। एक बच्चा मेरी कोख में पल रहा है। अब मैं श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।" इस बयान ने सबको चौंका दिया है और यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है – उसका मृत पति सौरभ राजपूत या उसका प्रेमी साहिल शुक्ला?